ऑइल फिल्ड रेडिएटर OFR हीटर : हैवेल्स रिव्यू (Oil filled radiator OFR Heater: Havells Review) पर आज हम बात करने वाले हैं |
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सर्दियों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सबसे इंपॉर्टेंट प्रोडक्ट | ओ एफ आर हीटर को लेकर आए हैं हम आज, आपके लिए, जो एक बेहतर हीटर है| यह आपके हेल्थ को इफेक्ट नहीं करती है, बिजली सेविंग भी करती है |यह आज के समय मे काफी चलता है | हम हैवेल्स कंपनी के ओ एफ आर यानी ऑइल फिल्ड रेडिएटर का रिव्यू करने जा रहे हैं | हमारा ओएफआर 11 फिन 2900 वॉट ऑयल फिल्ड रेडिएटर है | हमने इसे करीब 5 दिन पहले अमेजॉन से बुक किए था और कल यह हमारे घर आया| हमने इसे अनपेक किया और चालू किया| हमने इसके सारे फीचर्स को चेक किया और हम इसका इस्तेमाल अब कर रहे हैं| इस्तेमाल करने के अगले दिन, यानी 24 घंटे बाद में इसका रिव्यु लिख रहा हूं |
OFR : फिन
इसमें 11 फिन है| बाजार में 13 फिन हीटर भी आते हैं, 9 फिन के भी हीटर आते हैं | हालांकि फिन के हिसाब से इनका प्राइस ज्यादा या कम होता है| हम फिन को काउंट भी कर सकते हैं, अगर यह 11 फिन का है तो मैं अगर आगे से काउंट करूंगा तो टोटल पीछे तक 11 फिन इसमें दिखेगा | फिन का मतलब है हिट एक्सटेंशन पॉइंट | जितने ज्यादा फिन होंगे, हीटिंग क्षमता उतनी ही बढ़ेगी, यानी अगर जितना बड़ा कमरा होगा हमें उतने ही बड़े फिन का हीटर लेना होगा है जो हमारे रूम के साइज के अकॉर्डिंग सफिशिएंट हो |
आयल फिल्ड रेडिएटर का इस्तेमाल कैसे करें?
यह 2900 व्हाट पर मैक्सिमम कंजप्शन करता है| इसमें वॉटर कंजप्शन के तीन अलग डिजाइन होते हैं| यानी हम इसको लो, मीडियम या हाई एनर्जी कंजप्शन पर सेट कर सकते हैं|लो का मतलब हुआ कि यह कमरे को देर में ठंडा करेगा पर कम ऊर्जा का खपत करेगा| मीडियम पर ऊर्जा का खपत ज्यादा होगा और हाई पर मैक्सिमम कंजप्शन यानी 2900 वाट का कंजक्शन या इस्तेमाल करेगा| नॉर्मली लो पर 1100 वाट के आसपास का ऊर्जा इस्तेमाल होगी, मीडियम पर 2200 के आसपास तक मैक्सिमम और मैक्सिमम पर फूल कंजक्शन यानी 2900 वाट हीटर ले सकता है| मैक्सिमम पर जब हम इस हीटर को रखते हैं यानी 2900 पर तब यह कमरे को जल्दी गर्म कर सकता है पर आपका बिजली का बिल ज्यादा आएगा|
आयल फिल्ड रेडिएटर के फायदे क्या है?
जो हीटिंग होती है उस हीटिंग को और बूस्ट करने के लिए इसमें हमें पीसी फैन हिटर भी दिया जाता है |एक फैन इसमें ऐड किया हुआ है जिससे की हिट को फैन की मदद से थोड़ा बाहर स्प्रेड किया जाता है ताकि जल्दी हमारे रूम को हिट कर पाए | इस फैन को चालू करने के लिए आगे की तरफ एक बटन होता है | अगर हम इस बटन को दबाते हैं तो फैन चालू हो जाता है और वह साइड के पतले पतले स्पेस से गर्म हवा को बाहर फेंकता है | अगर आप बहुत हल्की सी गर्मी चाह रहे हैं और आपका कमरा बहुत ज्यादा ठंडी जगह का नहीं है तो आप अकेले इसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
आयल फिल्ड रेडिएटर लेना क्या अच्छा विचार है?
जैसा कि मैंने कहा यह हेल्दी हीटर है | हेल्दी का मतलब होता है कि जितने बाकी जो हिटर होते हैं वह हमारे जो एनवायरमेंट में जो ऑक्सीजन है, उसको ऑक्सिडाइज कर देते हैं, इससे उस एरिया में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और हमें ब्रीदिंग प्रोबलम स्टार्ट हो जाता है| तो यह एक कंफर्टेबल ब्रीदिंग प्रोडक्ट है |इसमें ऑक्सीजन को यह ब्रेक नहीं करता है, ऑक्सीडेशन नहीं होता है, ना और इसमें कोई ड्राइनेस नहीं होती है | रूम में ह्यूमिडिटी भी अच्छी खासी मेंटेन रहती है, ड्राई नहीं होती है इसलिए एंटी ड्राइनेस बॉक्स पर लिखा हुआ है ( नो डिप्लीशन ऑफ़ ऑक्सीजन)|
यह प्रोडक्ट आता है 2 ईयर वारंटी के साथ में| 2 इयर्स वारंटी में मिलता है थ्री हिट सेटिंग्स| 2900 वाट मैक्सिमम पावर इसका होता है | लो मीडियम ओर हाई के साथ ऑफ का भी एक सिस्टम होता है| ऑफ पोजीशन पर यह हीटर को ऑफ करेगा| ऑफ मतलब शटडाउन |
साथ में आपको डबल व्हील भी मिल जाता है, जिससे कि आप इसको अच्छी तरह मूव करेंगे तो उसकी पोर्टेबिलिटी बढ़ जाती है| आपको इसके साथ मैन्युअल मिलेगा|
ऑइल फिल्ड रेडिएटर का प्राइस क्या है?
इसका MRP 15000 रुपये के आसपास है | लेकिन आपको यह मिल जाता है 8000 से लेकर 15000 के बीच में, वह डिपेंड करता है कि इसमें सेल चल रहा है या नहीं| मैं मार्केट में पता किया तो दुकानदार ने बताया की 11 फिन हैवेल्स की कीमत 12000 से 13000 के बीच होगा| अगर हम 13 फिन का लेते हैं तो इसकी कीमत 13000 से 14000 के बीच होगी| इसे बाजार से खरीदना है या ऑनलाइन यह आपके खुद के एक्सपीरियंस पर डिपेंड करता है |ऑनलाइन में आपको प्राइस थोड़ा कम जरूर लगता है पर अगर आप चाहे तो मार्केट से भी खरीद सकते हैं|
आयल फिल्ड रेडिएटर को लगातार चालू रखना सेफ है?
इसमें एक्स्ट्रा सेफ्टी कभी ख्याल रखा गया है | एक्स्ट्रा सेफ्टी का मतलब होता है कि यदि ये हीटर अपने नॉर्मल पोजीशन पर खड़ी है तो यह आन रहेगी पर जैसे ही यह टिल्ट होगी, यह ऑटोमेटेकली ऑफ हो जाएगी | इससे सेफ्टी बढ़ जाता है | यदि हीटर में गिर जाए तो यह टिल्ट होते ही ऑफ हो जाएगी| आपको बता दें कि इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन होती है, तो इसमें सेफ्टी है कि ऑटो कट हो जाएगा |
अब जानते हैं इसमें टेंपरेचर कंट्रोल के फंक्शन को| पावर कंजप्शन के नाब के ठीक नीचे टेंपरेचर कंट्रोल का नोब होगा जिसमें मैक्सिमम और मिनिमम की सेटिंग होगी अगर हम टेंपरेचर को ज्यादा चाहते हैं, कमरे में ज्यादा टेंपरेचर चाहते हैं तो हमें हाई की तरफ सेट करना पड़ेगा | अगर हम कमरे में कम टेंपरेचर चाहते हैं तो हमें थोड़ा लो की तरफ सेटिंग को रखना पड़ेगा |
आगे की तरफ वायर वाइंडिंग होता है| इस जगह पर आप इसमें इस्तेमाल होने वाले तार को लपेट कर रख सकते हैं| जब आप इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हो या एक जगह से दूसरी तरफ जगह मूव करें तो इसमें आप तार को लपेट सकते हैं | इसी में बहुत सारे सॉकेट भी बने रहते हैं जिससे कि आप चार्जिंग पॉइंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं | बहुत तरह के सॉकेट इसमें है जिसमें 6 अंपीयर या उससे ज्यादा की ऊर्जा खपत वाले चार्जिंग पॉइंट का इस्तेमाल यहां कर सकते हैं| इसका व्हील सेपरेट आता है जिसे बाद में स्क्रू की मदद से सेट किया जाता है |यह व्हील इस प्रोडक्ट को एक जगह से दूसरे जगह मूव करने में मदद करता है|
पावरप्वाइंट सॉकेट 16 अंपायर सॉकेट बॉक्स में ही लगाना होगा| यह हेवी ड्यूटी वाले सॉकेट में ही फिट होता है क्योंकि इसमें ऊर्जा की खपत ज्यादा होती है | इस प्रोडक्ट में मल्टी डायरेक्शनल हीटिंग होगी| यानी किसी एक जगह लगा दीजिए तो वहां से यूनिवर्सल हीटिंग करेगा|
आई अब आपके कुछ सवालों के जवाब भी यहां दे देते है:
आयल फिल्ड रेडिएटर को लगातार कितने समय तक चलाए रखा जा सकता है?
आयल फिल्ड रेडिएटर में ऑटो कट होता है यानी अगर पार्टिकुलर टेंपरेचर पर कमरे का तापमान पहुंचने पर यह खुद को कट कर लेता है यानी बंद कर देता है| तो आप इसे लगातार चला सकते हैं|
आयल फिल्ड रेडिएटर के साइड इफेक्ट क्या है?
यह महंगा होता है| लगभग 15 से 17 किलो का होता है, तो बजनी भी होता है| एक सामान्य हीटर से ज्यादा जगह घेरता है | यह सब इसके साइड इफेक्ट हैं | यह बिजली की खपत भी ज्यादा लेता है, यानी आप का बिजली का बिल थोडा बढ़ा हुआ आएगा|
ऑयल फ्री या ऑइल फिल्ड रेडिएटर में से बेहतर कौन सा है?
इन दोनों में से बेहतर ऑइल फिल्ड रेडिएटर है| यह ज्यादा सेफ और स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है |जहां नवजात शिशु हो वहां के लिए भी यह अच्छा बोला जाता है | जहां बुजुर्ग हो उनके लिए भी यह अच्छा बोला जाता है, क्योंकि यह ऑक्सीजन को खत्म नहीं करता है|
आयल फिल्ड रेडिएटर और इलेक्ट्रिक हिटर इन दोनों में से बेहतर कौन सा है?
निश्चित तौर पर ऑइल फिल्ड रेडिएटर ही बेहतर है|
Good information
I used it, very good but electric consumption very high